पत्रकारों के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जायेगा- ज़फीर करखी
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील खलीलाबाद की बैठक संपन्न
संतकबीरनगर। पत्रकारों के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। संगठन की मजबूती के लिए हम सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता है।
उक्त बातें रविवार को मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज़फीर करखी ने तहसील खलीलाबाद की पैराडाइस कोचिंग क्लासेज मूड़ाडीहा बेग में आयोजित मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि खबरें लिखने में शब्दों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। पत्रकार की पहचान उसके खबर से होती है। इसलिए आप सभी समस्यात्मक और जनहित की खबरों की तरफ ध्यान देना चाहिए।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि मण्डल प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी मुहम्मद परवेज़ अख्तर ने कहा कि संगठन ने पत्रकारों की समस्याओ को लेकर खंड विकास अधिकारी और प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा को ज्ञापन सौंपा गया। हम चाहते हैं कि ब्लाक परिसर में पत्रकारों को बैठने के लिए व्यवस्था, वर्ष 2020 से अब तक विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित ग्राम पंचायत टेंडर का भुगतान कराया जाय। इन मांगों को लेकर संगठन पूरी तरह से गंभीर है।
इस दौरान तहसील अध्यक्ष अतहरूल बारी, टीएच सिद्दीकी, इजहार अहमद शाह, नूर आलम सिद्दीकी, जावेद अहमद, खुर्शीद आलम, एजाज अहमद आदि मौजूद रहे।

