पोखरे में पलटा राख लेकर जा रहा ट्रेलर
संतकबीरनगर। जिले के बीएमसीटी मार्ग पर राख लेकर जा रहा एक ट्रेलर दुधारा थाने के सेहुंड़ा कोइलसा पुल के पास पोखरे में पलट गया। ट्रेलर अम्बेडकरनगर के एनटीपीसी से राख लेकर सोनौली जा रहा था। ट्रेलर की केबिन में फंसा चालक किसी तरह खुद बाहर निकला। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। दुर्घटना का कारण घटना स्थल पर सड़क का धंसना बताया जा रहा है। ट्रेलर चालक लालचंद पुत्र राम सबद निवासी हंसवर जिला अंबेडकरनगर ने बताया कि वह वाहन स्वामी दीपू वर्मा की गाड़ी चलाता है। एनटीपीसी टांडा से राख लादकर सोनौली जा रहा था। वह ट्रेलर लेकर बीएमसीटी मार्ग के सेहुंड़ा गांव के पास जैसे ही पहुंचा था। यहां पर किनारे की सड़क धंस गई है। इसी स्थान पर 55 से 57 कुंतल राख भरा ट्रेलर असंतुलित होकर पोखरे में पलट गया। हादसे में ट्रेलर चालक केबिन में ही फंस गया। गनीमत रही की इस दौरान सड़क किनारे कोई नहीं गुजर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि टूट रही सड़क को लेकर कई बार अधिकारियों को शिकायत की गई। लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। जिससे ये दुर्घटना हुई अगर इसका शुद्धिकरण नहीं कराया गया तो आगे भी बड़े हादसे होने की संभावना बनी रहेगी।

