ब्लॉक में बाबूगिरी कर रहे सफाई कर्मी खिलाफ ,डीएम से शिकायत
संतकबीरनगर। मंगलवार को सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढोढ़ई निवासी भूलन प्रसाद पुत्र हरिराम ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपते हुए स्थानांतरित सफाई कर्मी के ब्लॉक मुख्यालय बाबू का कार्य किए जाने और ग्राम पंचायत के कार्यों को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए उक्त सफाई कर्मी के ऊपर कारवाई की मांग की। जिलाधिकारी को सौंपे गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायतकर्ता ने अवगत कराया है कि 24 जुलाई को उक्त प्रकरण को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया था जिस पर डीपीआरओ द्वारा कार्रवाई करते हुए मनोज कुमार पुत्र सूर्यनाथ का स्थानांतरण सेमरियावा ब्लॉक से नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत बेलहरा में स्थानांतरित किया गया था, लगभग 1 माह बीत जाने के बाद भी उक्त सफाई कर्मी अपनी नवीन तैनाती स्थल पर ना जाकर पूर्व की तरह ब्लॉक मुख्यालय में बाबू बनकर बैठे हुए हैं और ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा किए गए शिकायत या अन्य कार्य को प्रभावित किया जा रहा है। उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्रवाई के लिए दिशा निर्देशित किया गया। वहीं प्रभारी डीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर समस्त सफाई कर्मियों के उनके मूल तैनाती स्थल पर भेजे जाने का आदेश समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को भेजा गया है। सेमरियावा ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात सफाई कर्मी का स्थानांतरण पूर्ण किया जा चुका है लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उनके द्वारा नवीन तैनाती पर प्रभात ग्रहण नहीं किया गया स्पष्टीकरण जारी किया जाएगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

