एडीएम की अध्यक्षता में मॉकड्रिल की तैयारी के संबंध में बैठक हुई आयोजित
1 min read
संत कबीर नगर 16 जनवरी 2026 (सू0वि0)। अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश की अध्यक्षता में मॉकड्रिल की तैयारी के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा उ०प्र० दिवस एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैरूारियों के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

उन्होंने बताया कि नागरिक सुरक्षा के तहत ब्लैकआउट मॉकड्रिल का आयोजन 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर नी पुलिस लाइन में सायं 06 बजे से किया जाएगा। उन्होने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्थाए यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं, अग्निशमन, आपदा प्रबन्धन एवं सुरक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाए समय से पूर्ण कर ली जाय। मॉकड्रिल के माध्यम से विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय संसाधनो की उपलब्धता तथा त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली का परीक्षण किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य किसी भी आपात अथवा आकस्मिक स्थिति में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करना है, ताकि आमजन की सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी न रह जाए।
इस अवसर पर सभी विभागों को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि समस्त सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक कर मॉक ड्रिल हेतु कार्ययोजना तैयार करना। ब्लैक आउट मॉक ड्रिल में प्रतिभाग करने हेतु स्वयं सेवकों/आपदा मित्रों इत्यादि को चिन्हित करना।
ब्लैक आउट मॉक ड्रिल निर्धारित तिथि के पूर्व पूर्वाभ्यास कराया जाय।

उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल हेतु अन्य निर्धारित कार्यवाही जैसे हवाई हमले की चेतावनी हेतु सायरन घ्वनित किया जाना (2 मिनट तक ऊँची-नीची आवाज में), सायरन घ्वनित होते ही सभी निर्धारित छात्रों / स्थलों की विद्युत व्यवस्था बाधित कर ब्लैक आउट करना। सायरन ध्वनित होने पर नागरिकों द्वारा सुरक्षित स्थान / शेल्टरों में शरण लेना। हवाई हमला का खतरा समाप्त होने के उपरान्त ऑल क्लीयर घ्वनि में सायरन ध्वनित करना। – हवाई हमले का खतरा समाप्त होने के उपरान्त नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवको द्वारा छोटी आग बुझाने हेतु फायर एक्सटिंगुशन का प्रयोग करना तथा फायर सर्विस द्वारा बड़ी आग बुझाने हेतु फायर टेण्डर वेडिकल का प्रयोग करना। हमले के उपरान्त घायल हुए लोगो को नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवको द्वारा प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करना। ध्वस्त/क्षतिग्रस्त बिल्डिगों / मकानों में फसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना। गम्भीर रूप से घायल लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाना।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामानुज कनौजिया, सुधीर कुमार, उपनित्रतक/अपर उपजिलाधिकारी, आनन्द कुमार ओझा, तहसीलदार खलीलाबाद,अनन्त कुमार यादव, विद्युत विभाग, अशोक कुमार यादव, फायर सर्विस, विकास कुमार, भारत स्काउट और गाइड सहित आदि उपस्थित रहे।

