महुली थानाक्षेत्र के परसादीपुर गांव में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर
1 min read
विधिक जागरुकता सभी के लिए आवश्यक-अपर जिला जज।
संत कबीर नगर 16 जनवरी, 2026 (सूचना विभाग) मा0 जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शुक्रवार को महुली थानाक्षेत्र के बघाड़ी उर्फ परसादीपुर गांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को विधिक रुप से जागरुक होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विधिक जागरुकता के अभाव में हम अपने अधिकारों से वंचित हो सकते हैं। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा संचालित स्थाई लोक अदालत, प्री लिटिगेशन, मिडिएशन, एलएडीसीएस के माध्यम से मिलने वाले सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराने के अधिकार व न दर्ज किए जाने पर न्यायालय से प्राप्त होने वाले उपचार तथा उसकी प्रक्रिया के बावत जानकारी दिया। इसके साथ ही नालसा द्वारा संचालित टोलफ्री नंबर 15100 के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। इस दौरान मुख्य रुप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव, राहुल यादव, मोतीलाल, पीएलवी त्रिलोकी सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

