डीएम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत जनपद स्तरीय निगरानी समिति की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
1 min read
संत कबीर नगर 09 जनवरी, 2026 (सू0वि0) जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत जनपद स्तरीय निगरानी समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सभी नौ विकास खण्डों में प्रधानमंत्री आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 के प्रगति की आकड़ेवार समीक्षा की गयी। बैठक में अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2024 से 2029 तक के लिए स्वतः पात्रता का मानदंड निर्धारित कर दिया गया है। जिसके तहत आश्रयविहीन परिवार, बेसहारा/भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले, हाथ से मैला ढोने वाले, आदिम जनजातीय समूह एवं वैधानिक रूप से मुक्त कराये गये बंधुआ मजदूर स्वतः प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु पात्र होगें। इस कैटेगरी में जनपद के 62696 लाभार्थी का सर्वे हुआ है।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक के स्वीकृत आवासों के पूर्णता की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद में कुल 171 आवास अभी भी अपूर्ण है, जिसे नियमानुसार पूर्ण कराने के निर्देश सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के शत-प्रतिशत लाभार्थियों को बिजली कनेक्शन से आच्छादित किये जाने का निर्देश अधि0 अभियन्ता विद्युत को दिया तथा उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का आवंटन महिला मुखिया के नाम से ही किया जाए, साथ ही साथ इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया जाए कि वह महिला यदि किसी स्वयं सहायता समूह की सदस्य नही है तो उसे किसी स्वंय सहायता समूह से भी जोड़ा जाए।

जिलाधिकारी द्वारा लीड बैंक के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लाभार्थी यदि ऋण लेना चाहता है तो उन्हें रूपया 70 हजार तक की ऋण सुविणा उपलब्ध कराने में मदद की जाए। मनरेगा के तहत 90 मानव दिवस उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद का औसत 73 मानव दिवस सृजन का है, जिसे जिलाधिकारी द्वारा शत-प्रतिशत कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जीरो पॉवर्टी के तहत समस्त मजदूर वर्ग के लोगों का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने का निर्देश श्रम पर्वतन अधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के पात्रता आदि का प्रचार-प्रसार कराने हेतु समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पौली राममिलन यादव, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उपायुक्त एनआरएलएम प्रवीण कुमार मिश्रा, अधिशाषी अभियंता विद्युत राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, खंड विकास अधिकारीगण, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

