राष्ट्रीय युवा सप्ताह में नुक्कड़ नाटक कर नशे की गिनाई खामियां
1 min read
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व युवा कार्यक्रम विभाग “मेरा भारत” के द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम।
अपर जिला जज ने दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ।

संत कबीर नगर 09 जनवरी 2026(सूचना विभाग) मा0 जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में युवा कार्यक्रम विभाग “मेरा भारत” व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को स्टेडियम गेट पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक व वाद्य संगीत के द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने की बात कही गई। प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने उपस्थित लोगों को “जीवन को हां और नशे को ना” की शपथ दिलाई।

उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्म-विश्वास, निडरता, सेवा, और लक्ष्य-केंद्रित जीवन का प्रमुख महत्व है। हम सभी को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चीफ डिफेंस काउंसिल ने विगत 5 जनवरी से 12 जनवरी तक मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा सप्ताह के बारे में बताया। इस दौरान महेश एंड पार्टी के द्वारा आकर्षक ढंग से नशा मुक्ति का पाठ संगीतमय तरीके से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला क्रीड़ा अधिकारी अभिज्ञान मालवीय, युवा कार्यक्रम विभाग “मेरा भारत” के लेखा व कार्यक्रम अधिकारी सुधांशु त्रिपाठी, स्वयं सेवक योगेंद्र समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

