सीडीओ की अध्यक्षता में जेम पोर्टल के सुचारू संचालन से संबंधित कार्यशाला का हुआ आयोजन
संत कबीर नगर 07 जनवरी, 2026 (सूचना विभाग)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जेम पोर्टल पर सुचारू रूप से शासकीय क्रय करने के लिये क्रेता विभागों के प्रशिक्षण हेतु जनपद स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जेम टीम, लखनऊ के ट्रेनर अंकित शुक्ला ने जेम के क्रियान्वयन से सम्बन्धित प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यशाला में जनपद के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी एवं उनके जेम से सम्बन्धित पटल सहायक द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला में जेम पोर्टल के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से सम्बन्धित प्रश्न विभिन्न विभागों द्वारा पूछा गया जिसका समाधान जेम के प्रशिक्षक द्वारा किया गया।

कार्यशाला में वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, सहायक आयुक्त उद्योग, बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक पवन कुमार सिन्हा, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार एवं अन्य जनपद स्तरीय आहरण वितरण अधिकारी एवं उनके जेम से सम्बन्धित पटल सहायक आदि उपस्थित रहे।

