विवेकानंद युवा सप्ताह के दौरान डायट में आयोजित हुआ कार्यक्रम
1 min read
दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी रहे स्वामी विवेकानंद-अपर जिला जज
संत कबीर नगर 06 जनवरी 2026(सूचना विभाग)। मा0 जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में मंगलवार को जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान खलीलाबाद में विवेकानंद युवा सप्ताह पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बताते मुख्य अतिथि उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने किसी भी तरह के दुर्व्यसनो से बचने के लिए शपथ दिलाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में दिनांक 5 जनवरी से 12 जनवरी तक विवेकानंद युवा सप्ताह आयोजित किया गया है। युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करने में सबकी सहभागिता आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने “जीवन को हां और ड्रग्स को ना” की शपथ दिलाते हुए इलेक्ट्रॉनिक प्रमाण पत्र प्राप्त करने की बात कही।
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों की चर्चा करते हुए विधिक सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 15100 तथा सोशल मीडिया के न्याय मार्ग एप के बारे में बताया।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रवक्ता अभीष्ट देव पांडेय, संतोष कुमार मिश्रा, उपेन्द्र यादव, चौधरी साधना पटेल, पुनीता गर्ग, परमात्मा यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

