डीएम की अध्यक्षता में सी0एम0 युवा योजना की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
संत कबीर नगर 06 जनवरी, 2026 (सूचना विभाग)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में सी0एम0 युवा की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
एच0डी0एफ0सी0 की समीक्षा में उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री युवा योजनातंर्गत कुल 40 लक्ष्य के सापेक्ष कुल 91 आवेदन पत बैंक को प्रेषित की गयी जिसके सापेक्ष 21 पत्रावलिया बैक पोर्टल पर लंबित है एवं 53 पत्रावलियों को अस्वीकृत कर दिया गया है। लंबित पत्रावलियों की समीक्षा के दौरान आवेदक शिवानंद भी उपस्थित रहे।

शाखा प्रबन्धक द्वारा पत्रावलियों को एक सप्ताह के अन्दर स्वीकृत करने का आश्वासन दिया गया तथा अस्वीकृत पत्रावलियों की समीक्षा भी की गयी।
समीक्षा के दौरान एच0डी0एफ0सी0 तथा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के तीन शाखाओं ,हैंसर बाजार,उसरा शहीद,एवं महुली शाखा प्रबन्धक एवं उनके जिला समन्वयक भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि बिना उचित कारण पत्रावलियां निरस्त न किया जाय।
इसी प्रकार उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक को एस0एल0 बी0सी0द्वारा सी0एम0युवा का लक्ष्य 731 निर्धारित है , जिसके सापेक्ष 670 पत्रावलिया बैंक को प्रेषित की गई, 286 आवेदकों के ऋण वितरण किया गया है 58 पत्रावलिया पोर्टल पर स्वीकृत/वितरण हेतु लंबित है, 327 पत्रावलियां अस्वीकृत कर दिया गया है। महुली शाखा को 16 आवेदन पत्र प्रेषित है। जिसमें से एक स्वीकृत एक वितरण किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।

बैठक में उपस्थित जिला अग्रणी प्रबन्धक एस0बी0आई0 द्वारा बैंकों से अपेक्षा किया गया कि सी0एम0 युवा योजना में गाइडलाइन के अनुसार समयबद्ध निस्तारण करें।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित उपायुक्त उद्योग, जिला अग्रणी प्रबन्धक एस0बी0आई0, सम्बन्धित बैंकों के जिला समन्वयक एवं शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष बैंको को आवंटित लक्ष्य की पूर्ति नियमानुसार एवं समयबद्ध कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा सहित बैंकों के शाखा प्रबंधक व जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।

