डीएम ने राजकीय धान क्रय केंद्र मेहदावल का किया निरीक्षण, क्रय केंद्र पर किसानों की सुविधाओं के संबंध में केंद्र प्रभारी को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
संत कबीर नगर 30 दिसंबर, 2025 (सूचना विभाग)। जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा राजकीय धान क्रय केंद्र मेहदावल का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि अब तक 8400 कुंतल धान की खरीद की जा चुकी है। आज तीन किसानों से धान क्रय किया गया है, केंद्र प्रभारी ने बताया कि 90% किसानों का उनके का भुगतान कर दिया गया है, उन्होंने बताया कि विगत दिनांक 24 दिसंबर 2025 तक धान खरीद का भुगतान कर दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक किसानों से सम्पर्क करते हुए खरीद में तेजी लाई जाये।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, वरिष्ठ मार्केटिंग इंस्पेक्टर मेहदावल, ओएसडी राकेश कुमार सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।

