डीएम ने ठंड व शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत धनघटा क्षेत्र अंतर्गत बिड़हल घाट स्थित मंदिर में पहुंच कर साधु-संतो में कंबल वितरण कर उनका कुशल क्षेम जाना
1 min read
डीएम द्वारा धनघटा क्षेत्र के बंडा बजार के रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया तथा रैन बसेरा में जरूरत मंदो में कंबल वितरित किया गया।
डीएम द्वारा धनघटा क्षेत्र के गो-आश्रय स्थल मजोरा व कटिया का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गोवंशों को ठंड से बचाव के दृष्टिगत टीन शेड की व्यवस्था करने हेतु किया निर्देशित।

संत कबीर नगर 26 दिसंबर 2025 (सूचना विभाग) जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा भीषण शीतलहरी एवं कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत विगत देर रात्रि जनपद के तहसील धनघटा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए ठंड से बचाव के दृष्टिगत साधु संतों सहित अन्य गरीब, जरूरतमंद व असहाय लोगों को कंबल का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान धनघटा क्षेत्र के बिड़हल घाट स्थित मंदिर में पहुंच कर साधु संतो में कंबल वितरण कर उनका कुशल क्षेम जाना। उन्होंने मंदिर पर उपस्थित गोताखोर को भी कंबल वितरित किया।
भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा धनघटा सर्किल के गो-आश्रय स्थल मजोरा व कटिया गौशाला का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कटिया गौशाला में 45 गो-वंश उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने संबंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ठंड से बचाव के दृष्टिगत गोशाला में टीन शेड की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा धनघटा सर्किल के बंडा बजार के रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया तथा रैन बसेरा में जरूरत मंदो में कंबल वितरित किया गया।
जिलाधिकारी ने भीषण ठंड को देखते हुए उप जिलाधिकारी धनघटा व खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों व अन्य आवश्यकतानुसार जगहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा धनघटा के गागर घाट चौराहा पर अलाव के किनारे बैठे लोगों को देख कर अपना वाहन रुकवा कर जरूरतमंदो में कंबल वितरित किया गया। उन्होंने शीतलहर एवं ठंड सें बचने के प्रति लोगों को सतर्क रहने हेतु जागरूक भी किया।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ0 सुनील कुमार, ओएसडी राकेश कुमार सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।

