कैरियर गाइडेंस भविष्य, संतुष्टि और सफलता तय करती है-कमालुद्दीन
1 min read
कैरियर गाइडेन्स को लेकर ए. एच. एग्री. इंटर कालेज दुधारा में सेमिनार का आयोजन
टारगेट सेट करो और आने वाली बाधाओं को स्वयं दूर करो, निश्चित सफलता मिलेगी-नसीम अहमद
कैरियर गाइडेन्स को लेकर ए. एच. एग्री. इंटर कालेज दुधारा में सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी व संचालन कमरे आलम सिद्धकी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज एटा कमालुद्दीन ने कहा कि सही करियर का चुनाव करना हर किसी के जीवन का एक महत्वपूर्ण फैसला होता है। इस फैसले पर व्यक्ति का भविष्य, संतुष्टि और सफलता निर्भर करती है। करियर गाइडेंस इसी प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो व्यक्तियों को उनकी रुचियों, क्षमताओं और बाजार की माँगों के अनुरूप सही रास्ता चुनने में मदद करता है।

जिया सेमीकंडक्टर के सीईओ व आईआईटीएन नसीम अहमद ने कहा कि टारगेट सेट करो और उसको पूरा करने के तरीके खोजो। टारगेट को पूरा करने में आने वाली बाधाओं को स्वयं दूर करो, निश्चित सफलता मिलेगी। मेहनत का कोई शार्ट कट नही है वह सिर्फ कठिन परिश्रम से ही मिलता है।

उन्होंने कहा कि करियर गाइडेंस एक व्यवस्थित प्रक्रिया है, जिसमें प्रशिक्षित पेशेवर व्यक्तियों को उनके करियर से जुड़े फैसले लेने में मदद करते हैं। विद्यार्थियों को अपनी रुचियों, क्षमताओं, मूल्यों और कमजोरियों को समझना होगा। विभिन्न करियर विकल्पों, उनसे जुड़ी योग्यताओं, और बाजार की माँगों के बारे में जानकारी देना होगा। प्राप्त जानकारी और आत्म-मूल्यांकन के आधार पर सोच-समझकर फैसला लेना होगा।

आज के समय में, अनगिनत करियर विकल्प मौजूद हैं, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है। गाइडेंस सही विकल्प को चुनने में मदद करता है। यह व्यक्ति को अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानने में मदद करता है, जिससे वह अपनी क्षमताओं के अनुसार निर्णय ले सकता है। एक गलत करियर चुनाव न केवल समय और पैसा बर्बाद कर सकता है, बल्कि भविष्य में निराशा भी दे सकता है। गाइडेंस इस जोखिम को कम करता है। जब व्यक्ति को अपने करियर की दिशा के बारे में स्पष्टता होती है, तो भविष्य की चिंता और तनाव कम होता है।
इस अवसर पर मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, फसीहुद्दीन, मुहम्मद शाहिद, जुबेर अहमद, अब्दुस्सलाम, मुहम्मद परवेज़ अख्तर, ओजैर अहमद, जुनेद अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, अखिलेश कुमारी, हकीमुल्लाह, मुहम्मद जाहिद, रफी अहमद अंसारी, आरिफ अली, आदि मौजूद रहे।

