एडीएम की अध्यक्षता में खाद्य पदार्थों एवं दवाइयों में मिलावट को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई आयोजित
1 min read
संत कबीर नगर 17 अक्टूबर 2025 (सूचना विभाग) जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश की अध्यक्षता में खाद्य पदार्थ एवं दवाइयों में मिलावट को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त (खाद्य) – ll सतीश कुमार द्वारा विगत बैठक में प्राप्त सुझावों एवं निर्देशों की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई।
अपर जिलाधिकारी द्वारा खाद्य पदार्थ दूध, दुग्ध पदार्थ, पनीर, खोया, मसाले, खाद्य तेल व अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया एवं खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दीपावली पर्व पर की जा रही प्रभावी कार्रवाई की प्रशंसा की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए।
अपर जिलाधिकारी ने समिति में प्राप्त सुझावों पर अमल कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया तथा उन्होंने कहा कि मिलावट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त न की जाए, मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि मिलावट करने वाले व्यापारियों को दंडित करें जो अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया, डीजीसी क्रिमिनल विशाल श्रीवास्तव, व्यापार मंडल से संजीव भाटिया, विनीत चड्ढा, अमित जैन, शिवाजी गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती, वरिष्ठ निरीक्षक वाट माप आरबी वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, डिप्टी कमिश्नर आरके शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग से सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार , मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिश्री लाल , बृजेश कुमार सच्चिदानंद औषधि निरीक्षक प्रीति सिंह आदि उपस्थित रहे।