डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स (डी0टी0एफ0) एवं जिला स्तरीय श्रम बन्धु समिति की बैठक हुई आयोजित
1 min read
संत कबीर नगर 08 अक्टूबर 2025(सू0वि0) जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स (डी0टी0एफ0) एवं जिला स्तरीय श्रम बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी की अनुमति से श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश में संचालित बाल श्रम उन्मूलन एवं पुर्नवासन हेतु तैयार राज्य कार्ययोजना एवं प्रदेश को वर्ष 2027 तक बाल श्रम मुक्त कराये जाने के सम्बन्ध में बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम के उपबन्धों के क्रियान्वयन हेतु जनपद संतकबीरनगर में जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा प्रतिष्ठानों/व्यवसायों/प्रकियाओं में नियोजित बाल/किशोर श्रमिकों को चिन्हांकित करते हुए उनके अवमुक्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के साथ उनका शैक्षिक एवं आर्थिक पुनर्वासन कराते हुए वर्ष 2027 तक जनपद को बाल श्रम मुक्त कराया जाना है।
इसी क्रम में जिला स्तरीय श्रम बंधु समिति की बैठक में श्रम विभाग से संबंधित एजेण्डा बिन्दुओं पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा सभी निर्माण कार्यस्थलों का पंजीयन श्रम विभाग में कराया जाना अनिवार्य है और निर्माण लागत के सापेक्ष व्यय का 01 प्रतिशत की धनराशि उपकर के रूप में बोर्ड के खाते में जमा करना अनिवार्य है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि श्रम विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के लाभ हेतु श्रमिक पंजीयन की व्यवस्था एवं प्रति वर्ष नवीनीकरण कराया जाना अनिवार्य है तथा बी०ओ०सी० बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना व अन्य संचालित योजनाओं की गतिशीलता प्रदान करने पर विचार विर्मश किया गया। अंसगठित क्षेत्र के कर्मकारों के लिए ई-श्रम कार्ड पंजीयन एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की प्रगति के बारे में चर्चा की गई। दुकान/व्यवसायिक/प्रतिष्ठानों/संस्थाओं/कारखानों में नियोजित श्रमिकों एवं सेवायोजको के संबंधों पर विचार विमर्श किया गया एवं दुकानों/प्रतिष्ठानों के पंजीकरण हेतु जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अरूण कुमार, उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ0 सुनील कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशुतोष कुमार, राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, श्रीमती नित्या मिश्रा प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर चाइल्ड हेल्प लाइन, सर्वदान्नद पाण्डेय अध्यक्ष व्यापार मण्डल, विनय मौर्या सर्व हितकारी सेवा श्रम संस्थान संतकबीरनगर, रामलौट राही श्रमिक प्रतिनिधि के अतिरिक्त अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।