जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा संयुक्तरुप से दशहरा त्योहार के दृष्टिगत थाना मेंहदावल अन्तर्गत कस्बा मेंहदावल में किया गया पैदल गश्त

जिलाधिकारी संतकबीरनगर आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा संयुक्तरुप से आज दिनाँक 01.10.2025 को दशहरा त्योहार के दृष्टिगत थाना मेंहदावल क्षेत्रान्तर्गत कस्बा मेंहदावल में जनता मे सुरक्षा भावना को बढ़ाने के लिए मय पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया गश्त के दौरान आम नागरिक से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा त्योहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दिया गया तथा उपस्थित लोगों को भाईचारे के साथ त्योहार
मनाने तथा त्योहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपील किया गया किसी भी समस्या अथवा शिकायत की दशा में तत्काल प्रशासन पुलिस प्रशासन को सूचित करने की भी अपील की गई । साथ ही यह भी अपील किया गया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी किसी भी अफवाहों अथवा भ्रामक टिप्पणी आदि पर ध्यान न दे, सबसे पहले प्रशासन अथवा पुलिस को इसी सूचना दें, सत्यता की जांच करे और किसी भी समस्या अथवा अराजकतत्वों से निपटने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह उपजिलाधिकारी
मेंहदावल *श्री संजीव राय*, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल *श्री सर्वदवन सिंह*, तहसीलदार मेंहदावल, प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल *श्री सतीश कुमार सिंह*, पीआरओ पुलिस अधीक्षक *श्री दुर्गेश पाण्डेय* सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।