मा0 सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती जनक नंदिनी जी की अध्यक्षता में पोषण पंचायत कार्यक्रम का किया गया आयोजन
1 min read
संत कबीर नगर 24 सितंबर, 2025 (सूचना विभाग) उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या श्रीमती जनक नंदिनी जी की अध्यक्षता में तहसील सभागार मेहदावल में *पोषण पंचायत कार्यकम* का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मोटापा की समस्या, वोकल फॉर लोकल, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल, शिशु एवं बाल आहार प्रथाएं, पुरूष सहभागिता, महिलाओ किशोरियों और बच्चों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए जागरूक किया गया।
उक्त पोषण पंचायत में कुपोषित महिलाओं, बच्चों के लिये पुष्टाहार विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मोटे अनाज व घरेलू चीजों के अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा *मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0* के बारे में बताते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इसी क्रम में मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती जनक नंदिनी जी द्वारा ग्राम पंचायत हरदी विकास खंड बघौली व विकास खंड खलीलाबाद में आंगनवाड़ी केन्द्र बड़गो में आयोजित पोषण पंचायत कार्यक्रम में प्रतिभाग किए गया। बड़गो में आंगनवाड़ी केंद्र में विद्युत कनेक्शन न होने कारण पंखा नहीं लगा होने पर मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी को लगवाए जाने का निर्देश मा0 सदस्या द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, तहसीलदार मेहदावल अल्पिका वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह,जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल, बाल विकास परियोजनाधिकारी, मेहदावल, सांता, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, सुपर वाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां व अन्य उपस्थित रहे।