चयनित क्षेत्रों में अब केवल स्मार्ट मीटर लगाकर ही दिए जाएंगे नए कनेक्शन
1 min read
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने उपभोक्ताओं की सुविधा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। कॉर्पोरेशन ने आदेश जारी कर कहा है कि अब चयनित स्थानीय क्षेत्रों (localities) में नए कनेक्शन केवल स्मार्ट मीटर लगाकर ही जारी किए जाएंगे।यह जानकारी उपखंड अधिकारी मेहदावल अभय कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि
कॉर्पोरेशन द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि भारत सरकार की गजट अधिसूचनाओं के तहत बिजली उपभोक्ताओं को “Smart Meter Prepaid Functionality” उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अब प्रदेश में चयनित इलाकों को चिन्हित कर वहाँ पर स्मार्ट मीटर स्थापना को अनिवार्य कर दिया गया है।
आदेश के अनुसार, जिन क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम पहले ही शुरू किया जा चुका है, उन इलाकों में नए कनेक्शन केवल स्मार्ट मीटर के साथ ही दिए जाएंगे। वहीं जिन उपभोक्ताओं के मीटर खराब हो चुके हैं, उन्हें भी स्मार्ट मीटर से बदलने का कार्य किया जाएगा।
कॉर्पोरेशन ने स्पष्ट किया है कि TP (टर्मिनल प्लेट) जले हुए मीटर, No-Display मीटर या किसी अन्य प्रकार की खराबी वाले पुराने मीटरों को हटाकर उनके स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। साथ ही defective मीटरों का नियमानुसार निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रबंधन निदेशक पंकज कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए और उपभोक्ताओं को बिना स्मार्ट मीटर के नया कनेक्शन न दिया जाए। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई तत्काल प्रभाव से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।