क्षेत्राधिकारी धनघटा ने पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण, अनुशासन व फिटनेस पर दिया गया जोर
1 min read
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक श्री सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में मंगलवार को क्षेत्राधिकारी धनघटा व रिजर्व पुलिस लाइन प्रभारी अधिकारी श्री प्रियम राजशेखर पाण्डेय ने पुलिस लाइन संतकबीरनगर स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक बुधवार परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों की वर्दी, अनुशासन और समग्र प्रस्तुतिकरण का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान श्री पाण्डेय ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी धारण करें और जनता के प्रति सौम्य और संवेदनशील व्यवहार बनाए रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस की वर्दी और व्यवहार ही उनकी पहली पहचान होती है, जिससे आम जनमानस में विश्वास उत्पन्न होता है।
परेड समाप्ति के बाद पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ कराई गई और टोलीवार ड्रिल के माध्यम से अनुशासन और एकरूपता का अभ्यास कराया गया। इसके अलावा पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रतिसार निरीक्षक को बेहतर स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के उपरांत आदेश कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों की भी जांच की गई। श्री पाण्डेय ने गार्द की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी गार्द कमांडरों को सतर्कता बनाए रखने एवं आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए।
इस साप्ताहिक निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस बल के अनुशासन, तत्परता और शारीरिक फिटनेस को बनाए रखना है, ताकि आमजन में सुरक्षा और विश्वास की भावना को और अधिक मजबूत किया जा सके।

