पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना, प्रदूषण को कम करना, प्राकृतिक संसाधनों की बचत और उचित उपयोग, रीसायक्लिंग को बढ़ावा देना और पेड़-पौधों को लगाकर धरती को हरा-भरा बनाना है- संजय द्विवेदी
1 min read
पृथ्वी दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
संतकबीरनगर। मंगलवार को विकास खंड सेमरियावा के एएच एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा में पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के एएच एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा में मंगलवार को पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी ने कहा कि
इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना, प्रदूषण को कम करना, प्राकृतिक संसाधनों की बचत और उचित उपयोग, रीसायक्लिंग को बढ़ावा देना और पेड़-पौधों को लगाकर धरती को हरा-भरा बनाना है। पृथ्वी दिवस को मनाने की शुरूआत का श्रेय अमेरिकी राजनेता और पर्यावरण एक्टिविस्ट सीनेटर जेलार्ड नेल्सन को जाता है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को होने वाले नुकसान को पहचानता है और साथ ही पृथ्वी की रक्षा के लिए दुनिया भर में समर्थन दिखाता है । आप इस पृथ्वी दिवस पर अपने सामूहिक और व्यक्तिगत कार्यों के माध्यम से स्थिरता का समर्थन करने के लिए कदम उठा सकते हैं।
इस अवसर पर मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, फसीहुद्दीन, मुहम्मद यूनुस, कमरे आलम सिद्दीकी, ओबैदुल्लाह, मुहम्मद शाहिद, अब्दुस्सलाम, जुबेर अहमद, मुहम्मद परवेज़ अख्तर, ओजैर अहमद, जुनेद अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, रफी अहमद अंसारी आदि मौजूद रहे।
इस दौरान विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गयी।

