एआईएमआईएम प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
संतकबीरनगर। 2 मार्च से शुरू हो रहे रमजान माह के मध्य नजर एआईएमआईएम पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष मेराज अहमद और संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला। जिसमें मांग की गई कि मस्जिदों के आस–पास साफ़ सफ़ाई व बिजली, पानी की आपूर्ति की समुचित व्यवस्था किया जाय, जिससे रोजेदारो को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सेहरी और इफ्तार के लिए लोगों को पेय जल, बिजली और तरवीह की नमाज़ पढ़ते समय अति आवश्यक है। इन समस्याओं से लोगों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। अतः इन मूलभूत सुविधाओं का समुचित व्यवस्था किया जाय। इस दौरान प्रदेश संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव, मोहम्मद सईद, सेराज अहमद, बाबूलाल,अब्दुल हाफिज, अरमान ख़ान, अहमद हुसैन, फिरोज अहमद सहित आदि लोग शामिल रहे।

