पत्रकारों के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं- पीएन पाण्डेय
1 min read
संगठन को मज़बूत बनाने के लिए सभी साथी मिल कर करें काम- मुहम्मद परवेज़ अख्तर
संतकबीरनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती मण्डल के नव नियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीएन पाण्डेय और मण्डल प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी मुहम्मद परवेज़ अख्तर के मेहदावल प्रथम आगमन पर पीडब्लू डी बँगले पर मेहदावल तहसील अध्यक्ष महबूब पठान के नेतृत्व में माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीएन पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। संगठन ने पत्रकारों के हितों के लिए निरंतर काम कर रहा है।
मण्डल प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी मुहम्मद परवेज़ अख्तर ने कहा कि संगठन को मज़बूत बनाने के लिए सभी साथी मिल कर काम करें। संगठन निरंतर पत्रकारों के हितों के लिए काम कर रहा है। संगठन के साथियों का बीमा, हेल्थ कार्ड इसके उदाहरण हैं।
इस अवसर पर राहुल यादव सपा नेता, आलोक बर्नवाल, महबूब पठान तहसील अध्यक्ष, रवि सिंह, सुनील अग्रहरि, अनूप अग्रहरि, इजहार शाह, कमलेश यादव, अब्दुल करीम, जयनाथ सिंह प्रधान, शंकर सहाय प्रधान, प्रशांत श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे

