जीपीए प्रतिनिधि मंडल ने थानाध्यक्ष बखिरा से की औपचारिक मुलाकात
पत्रकारों साथियों के साथ हर माह होगा बैठक – थाना ध्यक्ष लाल बिहारी निषाद
बखिरा/संत कबीर नगर॥ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मेंहदावल इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल तहसील अध्यक्ष महबूब पठान के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बखिरा लाल बिहारी निषाद से मुलाकात की।महबूब पठान द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित तहसील इकाई के पदाधिकारीगणों की सूची प्रभारी निरीक्षक बखिरा को सौंपी गई।
महबूब पठान ने कहा कि यह मुलाकात संगठन से संबंधित मुलाकात हैं जिसमें संगठन के पदाधिकारियों की सूची, बखिरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जीपीए पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ माह में एक बैठक बखिरा थाना पर आयोजित किया जाए जिससे कि पत्रकार साथियों की किसी प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।प्रभारी निरीक्षक नंदू गौतम ने तहसील अध्यक्ष महबूब पठान को आश्वस्त किए कि माह में एक बैठक पत्रकार साथियों के साथ होगी जिससे कि प्रशासन व पत्रकार साथियों में सामंजस्य बना रहे।इस मौके पर रवि सिंह, नागेश सिंह ,हरिशंकर साहनी ,दुर्गेश मणि त्रिपाठी, शकील अहमद,
समेत आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

