संतकबीरनगर पुलिस द्वारा डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का किया गया आयोजन, ‘डिजिटल वारियर्स (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉलेज के छात्रों का एक नेटवर्क) को भर्ती कर किया गया प्रशिक्षित
दुधारा।
बुद्धवार को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कोतवाली खलीलाबाद अजित चौहान के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना आलोक सोनी, प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा राकेश सिंह व सोशल मीडिया सेल के नेतृत्व में अवध गर्ल्स इंटर कालेज कड़जा सेमरियावा थाना दुधारा में विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त अध्यापकगण व छात्र / छात्रों को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रशिक्षण दिया। अध्यापकगण व छात्र/छात्राओं को डिजिटल वॉरियर्स के कार्य जैसे अफवाहों को रोकना,
अफवाहों को खंडन करना, सोशल मीडिया
पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं उनका खंडन करना, सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर न करना, पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना आदि के बारे में जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ‘डिजिटल वारियर्स (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉलेज के छात्रों का एक नेटवर्क) साइबर अपराध के बारे में जागरूकता बढ़ाएंगे, भ्रामक खबरों का मुकाबला करेंगे । आम नागरिकों को साइबर प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षित करेंगे और पुलिस के सराहनीय कार्यों और अभियानों का प्रचार करेंगे । यूपी पुलिस की इस नई पहल का उद्देश्य स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों को फर्जी खबरों पर अंकुश लगाना और साइबर खतरों की पहचान करने और उनका प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए प्रशिक्षित करना है।
इस दौरान उपनिरीक्षक रमेश यादव, का. राम प्रवेश मद्धेशिया, महिला का. अमृता सिंहथाना दुधारा प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, का. अरविन्द यादव, भीम कुमार, दीपक सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मुहम्मद हनीफ खान उप प्रधानाचार्य मुहम्मद माज़, इम्तियाज़ अहमद, तारिक़ अनवर, दरख्शा वसीक, सूफिया सदफ, सोमैय्या सुहेल आदि मौजूद रहे।

