ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों को निःशुल्क बस सेवा से भेजा गया महाकुम्भ प्रयाग राज
बेलहर संतकबीरनगरः प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है इस महाकुंभ में पहुंचने के लिए देश विदेश से साधु संत नागा सभी प्रयागराज में पहुंच चुके हैं धर्म अनुयाइयों की मानें तो देव लोक से देवी देवता मानव रूप में पहुच कर संगम तट पर स्नान कर अपने आप को धन्य समझते हैं क्योंकि यह महाकुम्भ 144 वर्ष बाद आयेगा इसी महत्वपूर्ण विषयों को देखते हुए समाजसेवी ग्राम प्रधान ने उठाया बीड़ा गांव के बूढ़े बुजुर्गों को प्रयागराज में स्नान कराने की ठानी बस सेवा के माध्यम से सोमवार को प्रयागराज इलाहाबाद और अयोध्या के लिए किया रवाना।
आपको बताते चलें कि बेलहर विकास खण्ड क्षेत्र ग्राम पंचायत समन्था ग्राम प्रधान विश्व नाथ मौर्य प्रधान संघ अध्यक्ष बेलहर कला द्वारा अपने ग्राम पंचायत के बूढ़े बुजुर्ग महिलाओं को महाकुंभ स्नान हेतु बस सेवा निःशुल्क से प्रयागराज इलाहाबाद और अयोध्या ले गये जिससे सभी की अभिलाषा इस जन्म की पूर्ण हो सके । ग्राम प्रधान विश्व नाथ मौर्य ने कहा कि जनता की सेवा करना परम कर्तव्य मानता हूं बुजुर्गों की मांग पर हमने यह बीड़ा उठाया कि लोगों प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर स्नान करा दे।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत समन्था के ग्राम प्रधान विश्व नाथ मौर्य वर्तमान में प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष हैं और पिछले पंचवर्षीय में ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्यों के चलते मुख्यमंत्री द्वारा तीन लाख रुपए से पुरस्कृत भी किये गये थे ।

