UP सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव.
1 min read
जनपद में विकास की धार देने के लिए सीएम से मिलकर पंचायत अध्यक्ष ने की चर्चा.
CMयोगी ने सोशल मीडिया पर साझा की जिला पंचायत अध्यक्ष से हुई शिष्टाचार मुलाकात की तस्वीर.
संतकबीरनगर:-जिले के विकास को रफ्तार देने के मकसद से रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने सूबे के सीएम योगी से औपचारिक भेंट मुलाकात की।भेंटवार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिले के हर व्यक्ति को बुनियादी जरूरतें बेहतर ठंग से मुहैया कराने की ओर सीएम का ध्यान आकृष्ट कराया। युवाओं के लिए खेल और रोजगार के संसाधन जिले में ही उपलब्ध हो इसके लिए भी सीएम से बातचीत की।सीएम योगी ने जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव को आश्वासन देते हुए जिले के विकास को रफ्तार देने और युवाओं को जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने की हामी भरी।सियासी महकमें में बेहद कम समय में अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाले सरल स्वभाव के धनी जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने जिले के विकास को अमलीजामा पहनाने के लिए सूबे के सीएम से मुलाकात की।सीएम योगी ने भी सोशल मीडिया के जरिए जिला पंचायत अध्यक्ष से हुई भेंटवार्ता की तस्वीर लोगों के साथ साझा की। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने बताया कि सीएम से मुलाकात के दौरान जिले में चिकित्सा सुविधा,शिक्षा,सड़क,बिजली,पेयजल परियोजनाओं सहित अन्य योजनाओं पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया।जिले के युवाओं को खेल व रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने के संबंध में भी सीएम से चर्चा हुई।उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने उनकी बातों पर गौर करते हुए जिले के विकास को गति देने के साथ ही अन्य योजनाओं के संचालन का आश्वासन दिया जिससे जिले को नई पहचान मिले और विकास की गति को रफ्तार भी मिले।