अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल

रायबरेली। थाना क्षेत्र के बछरावां महाराजगंज मार्ग पर समधानेश्वर मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने पेपर देने जा रहे दो मोटरसाइकिल सवार युवको को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में इलाज के लिए उन्हें बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार घायल युवक रोहित कुमार पुत्र दिलीप कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी राघवपुर थाना बछरावां एवं उनके साथी मनीष कुमार पुत्र सोहनलाल उम्र 23 वर्ष निवासी अटरा बाबूगंज थाना बछरावां, मोटरसाइकिल से स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीपीएस महाविद्यालय छोटकवा खेड़ा बीए फाइनल ईयर का पेपर देने जा रहे थे, तभी बछरावां महाराजगंज मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये, घायल अवस्था में राहगीरों ने कस्बा इंचार्ज सुनील कुमार एवं स्थानीय लोगों के द्वारा निजी वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के पश्चात मौजूद चिकित्सक इंद्र भूषण जायसवाल ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इस बाबत थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है, तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।