चिकन के दो दुकानदारों में आपसी बहस मारपीट में तब्दील

रायबरेली ।थाना क्षेत्र के तमनपुर सेहगों बजार में मोहम्मद शमीम पुत्र मोहम्मद सफी निवासी सलेमपुर थाना नगराम जनपद लखनऊ व मोहम्मद इशाक पुत्र मोहम्मद बख्श निवासी तमनपुर दोनों तमनपुर गांव में ही चिकन काटने का व्यवसाय करते हैं । किसी बात को लेकर दोनों में गुरुवार शाम कहासुनी हो गई। इशाक ने शमीम पर पथराव कर दिया । शमीम की सूचना पर पहुँची पुलिस दोनों को थाने ले आई । जिसके बाद गांव में दोनों पक्षों के परिजनों में मारपीट हो गई । जिसमें मोबीन पुत्र सफी आशिफ पुत्र जुनेर ,जुनेर पुत्र सफीनिवासी गण सलेमपुर थाना नगराम व अल्ताफ पुत्र लतीफ निवासी तमनपुर घायल हो गए । सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। घायलों का आरोप है कि इशाक के भतीजे सोनू व मोनू ने कार सवार लोगो को बुला कर लाठी डंडो से मारपीट की है । जिससे वह लोग चोटिल हो गए हैं । थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है । घटना की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।