दीपावली के दीप से लगी आग, सामान और नकदी जलकर राख़
दुधारा थाना क्षेत्र के टेकंसी टेकंसा का मामला
संतकबीरनगर। विगत दिनों दुधारा थाना क्षेत्र के गांव टेकंसी टेकंसा में दीपावली के दीप से आग लगने के कारण आग लगने से रिहाइशी पक्का घर की जहां छत क्रैक हो गई वहीं घर में रखा सारा सामान जलकर राख़ हो गया।
दुधारा थाना क्षेत्र के गाँव टेकंसी टेकंसा निवासिनी माया देवी पत्नी राम बचन मौर्या के पक्के मकान में दिनांक 31 अक्तूबर को रात में लगभग 8.30 बजे दीप बक्से के ऊपर रखने से अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारण रिहायशी का पक्का मकान का छत क्रैक हो गया। घर में रखा सामान कपड़ा 35000, अटैची में रखा सामान 25000, गद्दा, रज़ाई, कम्बल आदि 20,000, चावल और गेहूं और नकद 47000 जलकर राख हो गया।

