सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में यति नरसिंहानंद के खिलाफ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
संतकबीरनगर। सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक अब्दुल कलाम के नेतृत्व में हज़रत मुहम्मद(सल्ल.) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के विरोध में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक अब्दुल कलाम के नेतृत्व में एखलाक अहमद, इसरार अहमद, मोहम्मद अहमद, यूसुफ कमाल, अज़ीम खान, शैलेन्द्र यादव, राम दरश यादव, कोमल यादव , विनोद यादव, सेराज अहमद, राम निवास यादव, संजय यादव ने यति नरसिंहानंद द्वारा हज़रत मुहम्मद(सल्ल.) के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए जेल भेजे जाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि यदि यति नरसिंहानंद ने पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद(सल्ल.) के खिलाफ घोर आपत्तिजनक बयान दिया है जो कि संविधान की मूल विचारधारा के विपरीत असामाजिक कृत्य है मुसलमानों को प्रताड़ित करने का सुनियोजित षडयंत्र है जो हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।
इस दौरान कुछ दिन पूर्व दिये गये ज्ञापन पर सपा नेता अख़लाक़ अहमद ने जिलाधिकारी से कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

