राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित
1 min read
दिनांक 14 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन।
संतकबीरनगर।मा0 जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में आगामी 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद न्यायालय सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी कृष्ण कुमार तथा संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया।
बैठक में अपर जिला जज ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों से आह्वान किया कि वह अपने-अपने विभाग एवं कार्यालय में दिनांक 14 सितम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण करवाने का प्रयास करें।
कलेक्ट्रेट से प्रभारी अधिकारी/उप जिलाधिकारी संजीव राय द्वारा बताया गया की राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं तथा ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण के लिए प्रयास किया जा रहा है।
अपर जिला जज कृष्ण कुमार ने कहा कि आगामी 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आप सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संजीव कुमार राय, तहसीलदार खलीलाबाद जनार्दन, तहसीलदार मेहदावल आनंद कुमार ओझा, तहसीलदार धनघटा योगेंद्र कुमार पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला बाट माप अधिकारी वीपी वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रकाश सहाय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती, आरटीओ विभाग से हिमांशु शुक्ला, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

