सीडीओ की अध्यक्षता में फसली ऋण एवं फसल बीमा से संबंधित विषयों की बैठक हुई आयोजित
संत कबीर नगर 07 जनवरी, 2026 (सूचना विभाग)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में फसली ऋण एवं फसल बीमा से संबंधित विषयों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अनाज, दलहन, तिलहन, उद्यान, के साथ साथ पशुपालन, मत्स्य, गन्ना आदि के फसली ऋण वित्तमान निर्धारित करने पर चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि फसली ऋण वित्तमान के आधार पर ही किसानों को बैंक से ऋण लेने में लिमिट का निर्धारण किया जाता है । इससे किसानों को कृषि एवं पशुपालन करने में बैंक से ऋण प्राप्त करने पर ब्याज में भी सरकार द्वारा छूट मिलती है।

फसल बीमा योजना में भी जिले के समस्त बैंको को निर्देश दिया गया है कि जिन किसानों का प्रीमियम बैंक द्वारा काटा गया है उसका विवरण फसल बीमा की वेबसाइट पर फीड करना सुनिश्चित करेंगें।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह, लीड बैंक मैनेजर पवन कुमार सिन्हा, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार, जनपद के जिला समन्वयक समस्त बैंक, डीडीएम नाबार्ड, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं उद्यान, मत्स्य, गन्ना विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

