एडीएम ने सड़क सुरक्षा प्रचार अभियान वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
संत कबीर नगर 07 जनवरी 2026 (सूचना विभाग)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देशन में ’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान 2026 के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अधि0 अभि0 लोक निर्माण विभाग आर0के0 पांडेय उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान प्रारंभ कराया गया। इस पहल का उद्देश्य हेलमेट के प्रयोग को बढ़ावा देना तथा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली गंभीर चोटों एवं मृत्यु को रोकना रहा ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि हेलमेट केवल एक कानूनी बाध्यता नहीं बल्कि जीवन रक्षा का सबसे सशक्त माध्यम है । उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आर0के0 पाण्डेय, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग वी0के गुप्ता एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा अभियन्ता द्वारा आम जनमानस को यातायात के नियमों एवं यातायात का पालन करने हेतु अनुरोध किया गया।
उक्त कार्यक्रम जनपद संतकबीरनगर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक कदम सिद्ध हुआ।

