नशा युवाओं के जीवन का नाश कर देगी, सचेत रहें अभिभावक -संजय द्विवेदी
1 min read
ए. एच.एंग्री. इंटर कॉलेज दुधारा में बच्चों को नशा मुक्ति अभियान पर सेमिनार का आयोजन
सेमरियावां (संतकबीरनगर) मंगलवार को ए. एच.एंग्री. इंटर कॉलेज दुधारा में नशा मुक्ति अभियान पर सेमिनार का आयोजन किया गया। बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक मोहम्मद इश्तियाक अंसारी व संचालन अखिलेश कुमारी ने किया। प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी ने कहा कि युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। नशा युवाओं के जीवन का नाश कर देगी। नशे को लेकर शिक्षक व अभिभावकों को सचेत रहना होगा। नशा स्वास्थ्य, परिवार और आर्थिक स्थिति को खतरे में डाल सकती है।
उन्होंने कहा कि नशा के सेवन से कई प्रकार की खतरनाक बीमारियां होती है जैसे मुंह का कैंसर, लीवर का खराब होना, फेफड़े का कैंसर, दिल का कैंसर इत्यादि हो जाता है। नशा मुक्ति के लिए शिक्षा, जागरूकता, और सही दिशा-निर्देशन की आवश्यकता है। नशा मुक्ति से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है जो समृद्धि, सुरक्षा और सामाजिक ताकत को बढ़ावा देगा। व्यक्ति और समाज को नशे की बुराई से मुक्त करना है।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति का महत्व न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य और जीवन के लिए है, बल्कि समाज के विकास के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है। नशे का सेवन समाज में अपराध, गरीबी, और परिवारों के टूटने की प्रमुख वजह है। नशे के कारण मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बिगाड़ देते हैं। यह व्यक्ति के व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को भी प्रभावित करता है और उनके संबंधों को भी क्षति पहुंचाता है। संजय द्विवेदी ने कहा कि नशा जीवन का नाश कर देती है। इसलिए युवाओं को धूम्रपान से दूर रहना चाहिए।
इस अवसर पर मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, फसीहुद्दीन, मुहम्मद यूनूस, मुहम्मद शाहिद, ओबैदुल्लाह, अब्दुस्सलाम, जुबेर अहमद, मुहम्मद परवेज़ अख्तर, ओजैर अहमद, जुनेद अहमद, हकीमुल्लाह, अखिलेश कुमारी, मुहम्मद जाहिद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, रफी अहमद, आरिफ अली सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

