डीएम की अध्यक्षता में तामेश्वरनाथ धाम कारीडोर बनाए जाने के संबंध में स्थानीय काश्तकारों के साथ बैठक हुई आयोजित, काश्तकारों द्वारा भूमि विक्रय करने हेतु दी गई आम सहमति
1 min read
संत कबीर नगर दिनांक 18 नवंबर, 2025 (सूचना विभाग) मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा तामेश्वरनाथ धाम भ्रमण के दौरान तामेश्वरनाथ धाम कारीडोर बनाए जाने की घोषणा के क्रम में जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा विगत दिनांक 16.11.2025 (रविवार) को तामेश्वरनाथ धाम परिसर में काश्तकारों/प्रभावितों के साथ बैठक की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश उपस्थित रहे।
बैठक में काश्तकारों द्वारा भूमि विक्रय करने हेतु आम सहमति दी गई।

उक्त के संबंध में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद ने बताया है कि समस्त काश्तकरों से सहमति प्राप्त कर भूमि के क्रय का प्रस्ताव लागत सहित एक सप्ताह में पर्यटन निदेशालय द्वारा अग्रेतर कार्यवाही की जानी है।
उन्होंने बताया कि उक्त के संबंध में यदि किसी काश्तकार को यदि किसी प्रकार की आपत्ति/सुझाव हो तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/जिलाधिकारी कार्यालय सन्त कबीर नगर में एक सप्ताह के अन्दर दिया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 26 मई 2025 को तामेश्वरनाथ धाम भ्रमण के दौरान तामेश्वरनाथ धाम कारीडोर बनाए जाने की घोषणा की गई। पर्यटन विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में उक्त योजना को अनुमोदित किया गया है। कार्यदायी संस्था सी0एण्डडी0एस0 जल निगम इकाई संतकबीरनगर द्वारा कारीडोर का प्रस्ताव वास्तुविद छत्रछाया आर्किटेक्चरल स्टूडियो, लखनऊ के माध्यम से तैयार कराया गया, जिसमें स्थल पर कारीडोर निर्माण हेतु राजस्व विभाग एवं वास्तुविद द्वारा आवश्यक भूमि का सर्वे कार्य पूर्ण किया गया है। राजस्व विभाग व वास्तुविद के प्रारंभिक डिजाइन के अनुसार कुल 21500 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता बताई गई है। जिसके क्रम में लेखपाल द्वारा कुल भूमि 2346 हेक्टेयर चिन्हित कर ली गई है। जिसमें से निजी काश्तकारों से क्रय की जाने वाली भूमि कुल दो गाटों में 0.765 हे0 है जिसमें काश्तकारों की भूमि गाटा सं0 382/757क/0.063हे0, 382/757मि0 0.09980 382/7577/0.181,382/757मि/0. 063 382/757/0.134 हे0 कुल रक्बा 0.540 हे0 में से 0.276 हे0 तथा 389 क/2.16380, 389ख/0.026 हे0 3897/0.203 हे0 3891/0305 हे0 3893/0.103 हे0 389च/0.101 हे0 कुल रक्बा 3.575 हे में से 0.489 हे0 दोनो गाटे से कुल 0.765 हे0 है तथा कुल कास्तकारों की संख्या 433 है तथा उक्त कॉरिडोर में कुल 5 गाटे सरकारी भूमि जिसका कुल रकबा 1.581 हेक्टेयर है। जिसमें से पांचो गाटे सरकारी भूमि रविदास मंदिर राम जानकी मंदिर पोखरा के नाम अंकित है।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि राम जानकी मंदिर का कोई सरवराकार अभिलेख में दर्ज नहीं है तथा पूर्व से ही इन गाटों में राम जानकी मंदिर में पर्यटन विभाग की योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य गतिशील है। सरकारी भूमि का पुर्नग्रहण प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। निजी भूमि क्रय करने हेतु राजस्व टीम व काश्तकारों के मध्य भूमि क्रय करने हेतु कार्यवाही की जा रही है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण वर्मा, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण सहित संबंधित राजस्व अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

