मिशन शक्ति फेज -5.0″ के तहत एन्टी रोमियो स्क्वॉड द्वारा चलाया गया बालिका सुरक्षा अभियान
1 min read
संत कबीर नगर 25 सितम्बर 2025(सूचना विभाग) पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश के क्रम में शासन द्वारा चलाए जा रहे महिला मिशन शक्ति अभियान में बच्चियों/महिलाओं के विरुद्ध छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न जैसे अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु एंटी रोमियो टीम महिला थानाध्यक्ष व उप निरीक्षक शंकर सिंह, म0का0 शिल्पा तिवारी, माधुरी शाह, महिला पीआरडी लीलावती, पीआरडी प्रेमशिला, रीमा महिला थाना जनपद संत कबीर नगर द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज -5.0 अभियान के अंतर्गत सिटी क्षेत्र में भ्रमण कर बालिका /महिला सुरक्षा अभियान चलाया गया।
मिशन शक्ति फेज -5.0 के तहत महिला बीपीओ को आवश्यक आदेश निर्देश से अवगत कराया गयाl इस अभियान के तहत कंपोजिट विद्यालय खलीलाबाद में जाकर बालिकाओं को मिशन शक्ति के बारे में व आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा साथ ही हेल्पलाइन नंबर *1090, 181, 112, 1076 व 1098, 108,102, 1930साइबर हेल्प लाइन तथा मिशन शक्ति के संबंध में जानकारी दी गई l
मिशन शक्ति फेज -5.0 के तहत 200 पंपलेट बालिकाओं में बाटे गये। एंटी रोमियो चेकिंग के दौरान 01 स्थान समय माता मन्दिर पर जाकर लोगों को जागरूक किया गया तथा 30 व्यक्तियो से पूछताछ किया गया। जिसमें 01 शोहदे से माफीनामा भरवाकर चेतावनी के साथ छोड़ा गया ।