दुधारा पुलिस गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार
1 min read
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक शशि सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के निकट पर्यवेक्षण में प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी प्रियम राजशेखर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना दुधारा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 001/2025 धारा 3(1) 30प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना दुधारा से सम्बन्धित 02- वांछित अभियुक्तगण नाम पता 01- मो0 आरिफ उर्फ छेदी पुत्र डेबर निवासी करमा खान थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर 02. शकील अहमद पुत्र अकबर अली निवासी पिपरा गोविंद थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को विधिक नियमों का पालन करते हुये ग्राम करमाखान नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
01- मो0 आरिफ उर्फ छेदी पुत्र डेबर निवासी करमा खान थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
02. शकील अहमद पुत्र अकबर अली निवासी पिपरा गोविंद थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
*संक्षिप्त विवरणः-*
विदित हो कि उक्त अभियुक्तों का एक सुसंगठित गिरोह है, जो अपने आर्थिक, भौतिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु गैंग बनाकर गोतस्करी व गोवध जैसे जघन्य अपराध कारित करते हैं । गोवध/पशुक्रूरता के अभियोग दर्ज होने व समाज में काफी भय, आतंक व साम्प्रदायिक साम्प्रदायिक सौहार्द खराब होने के खतरे तथा उक्त अभियुक्त के भय व आतंक से किसी व्यक्ति द्वारा इनके विरुद्ध इनके द्वारा किए गए गलत कार्यों की सूचना व गवाही देने से डरने के दृष्टिगत गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था । गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किए जाने के उपरान्त थाना दुधारा पुलिस द्वारा उक्त गैंगेस्टर अभियुक्तों को आज दिनांक 01.01.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*आपराधिक इतिहासः-*
*अभियुक्त मो0 आरिफ उर्फ छेदी* –
01-मु0अ0सं0 418/2024 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
02- मु0अ0सं0 90/2020 धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
03-मु0अ0सं0 91/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
04- मु0अ0सं0 287-2017 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधि0, 51/9 वन्य संरक्षण अधि0 थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
05- मु0अ0सं0 88/ 2021धारा धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर ।
*अभियुक्त शकील अहमद* –
01-मु0अ0सं0 418/2024 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
व0उ0नि0 थाना दुधारा श्री प्रमोद कुमार यादव, हे0का0 उमेश कुमार यादव, का0 राधेश्याम गिरी, का0 भीम कुमार, का0 हेमन्त कुशवाहा ।

