वाहन पर फायरिंग करने के मामले का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को 01 अदद रिवाल्वर, 06 अदद जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 01 अदद चारपहिया वाहन के साथ किया गया गिरफ्तार
1 min read
27.12.2024 को वादी श्री आदित्य शुक्ला पुत्र विनय प्रकाश शुक्ला निवासी चैनपुरवा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 26.12.2024 को वादी भटनी, देवरिया में मुर्गे की सप्लाई करके आ रहा था तभी सहजनवा खलीलाबाद बॉर्डर के पास वादी की गाड़ी पर सफारी गाड़ी से फायरिंग किया गया । जिसके उपरान्त थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 947/2024 धारा 309(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।*
पुलिस अधीक्षक जनपद सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 947/2024 धारा 309(4) बीएनएस में प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों 01. कमलेश सैनी पुत्र स्व0 परमानंद सैनी निवासी ग्राम कुंदवाबारी थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 02. अखिलेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा निवासी वार्ड नं0 08 रंगपाल नगर हरिहरपुर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को इडस्ट्रिल एरिया, खलीलाबाद से 01 अदद रिवाल्वर .32 बोर लाइसेंसी, 06 अदद जिंदा कारतूस .32 बोर, 01 अदद लाइसेंस (शस्त्र), 04 अदद मोबाइल फोन, 2000रु0 नकद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद सफारी STORME (रजि0 नं0 UP32 KX 9009) के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 947/2024 धारा 309(4) बीएनएस में सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर धारा 309(4) बीएनएस विलोपित करते हुए धारा 3(5), 109(1), 351(3), 352 बीएनएस व 27(1), 30 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
01. कमलेश सैनी पुत्र स्व0 परमानंद सैनी निवासी ग्राम कुंदवाबारी थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर ।
02. अखिलेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा निवासी वार्ड नं0 08 रंगपाल नगर हरिहरपुर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।
*बरामदगी का विवरणः-*
01-01 अदद रिवाल्वर .32 बोर लाइसेंसी ।
02-06 अदद जिंदा कारतूस .32 बोर ।
03-01 अदद लाइसेंस (शस्त्र) ।
04-04 अदद मोबाइल फोन(दोनों अभियुक्तों के 02-02 मोबाइल फोन ) ।
05-2000 रु0 नकद ।
06-घटना में प्रयुक्त 01 अदद सफारी STORME (रजि0 नं0 UP32 KX 9009) ।
*पूछताछ विवरणः-*
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वह लोग दिनांक 26.12.2024 को गोरखपुर अपनी गाड़ी सफारी STORME (रजि0 नं0 UP32 KX 9009) से लौटते समय सिहापार पुल के पास पिकअप गाड़ी को ओवरटेक करना चाह रहे थे परन्तु पिकअप चालक द्वारा साईड नही दिया जा रहा था, गुस्से में आकर अखिलेश कुमार मिश्रा द्वारा उक्त पिकअप वाहन पर अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया ।
*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री सतीश कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध श्री रामेश्वर यादव, हे0का0 पप्पू सिंह, का0 रंजन राजभर ।
*नोटः-* पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री सत्यजीत गुप्ता* द्वारा गिरफ्तारी व बराममदगी करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25,000 रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।

