बेहद मिलनसार, लोकप्रिय, जनता के लिए सर्वसुलभ प्रभारी निरीक्षक के निलंबन से लोगों में मायूसी
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे को बहाल किये जाने की मांग
संतकबीरनगर। जनपद के दुधारा थाना पर तैनात प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे के निलंबन पर क्षेत्र के लोगों में मायूसी फ़ैल गई है।
क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि दुधारा प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे बेहद मिलनसार, लोकप्रिय, जनता के लिए सर्वसुलभ और अपराध और अपराधियों पर पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जाना जाता है। उनके निलंबन की खबर मिलते ही लोगों ने अपने लोकप्रिय प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे के विरुद्ध की गई कार्रवाई को गलत ठहराते हुए दुखद बताया है।
क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई वापस लेते हुए बहाल करने की मांग की है।

