संतकबीरनगर के खिलाड़ियों के साथ सौतेले व्यवहार से नाराज खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन
जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों ने सेमरियावां में चयनकर्ताओं द्वारा संतकबीरनगर के साथ सौतेला व्यवहार के विरोध में प्रदर्शन किया।
यूपी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संतकबीरनगर जनपद के खिलाड़ियों के साथ सौतेला व्यवहार किये जाने के विरोध में क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में विवेक, मेहुल, दिनेश, दीपक, आरिफ, गुफरान, मासूम, चन्द्रिका, अनिल, शिवा आदि ने प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि संतकबीरनगर जनपद के खिलाड़ियों के साथ अन्याय किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

