लगातार जारी रहेगा बिजली चेकिंग अभियान
1 min read
मेहदावल तहसील
अंतर्गत आने वाले गांव नन्दौर महादेवा कौलपुर नारायणपुर रानीपुर nawadh कमहरिया आदि गांवों में बिजली विभाग का चेकिंग अभियान लगातार रोज चल रहा है बिजली विभाग अवर अभियंता गणेश कुमार मिश्रा और उपखंड अधिकारी आशीष मिश्रा ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा जबतक बकाया शतप्रतिशत वसूली नहीं हो जाता इन अधिकारियों ने बताया कि बिजली चोरी और बकाया दोनों के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है एक सवाल के जवाब में इन अधिकारियों ने बताया कि शासन के मनसा के अनुरूप लक्ष्य के प्राप्ति का हर संभव प्रयास जारी है और इसी महीने में इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा आज इनकी टीम ने कई गांवों में सघन चेकिंग अभियान चलाया और कई अनधिकृत कनेक्शन को काटा गया और बकायेदारों को कड़ी चेतावनी दी गई बिजली विभाग के चेकिंग अभियान का असर भी क्षेत्र की बिजली बकायेदारों में देखने को मिल रहा है लोग बकाया जमा करने लग गए है आजके इस अभियान में उपखंड अधिकारी आशीष मिश्रा अवर अभियंता गणेश कुमार मिश्रा अमित श्रीवास्तव अमित सिंह सद्दाम दिग्विजय मिश्रा जितेन्द्र अबरार कर्मचारी शामिल रहे

