संविलियन विद्यालय सेमरियावां में इको क्लब का गठन 32 सदस्यीय बाल कैबिनेट को मिली जिम्मेदारी
सेमरियावां।खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के निर्देश पर ब्लॉक में स्थित प्राथमिक,जुनियर और कंपोजिट विद्यालय में इको क्लब का गठन किया गया।
ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित संविलियन विद्यालय सेमरियावां में नोडल शिक्षक जफीर अली के पर्यवेक्षण में शनिवार के दिन इको क्लब का गठन किया गया ।साथ 32 बाल सदस्यों को कैबिनेट की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर जफीर अली ने बताया कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विद्यालय में इको क्लब का गठन किया गया है।इसके तहत पेड़ लगाना,स्वच्छता अभियान,प्राकृतिक संरक्षण,बागवानी के प्रति छात्र छात्राओं को प्रेरित करना और आपसी सहयोग बनाना है।स्वच्छ विद्यालय,सुंदर विद्यालय,सुंदर प्रांगण के लिए के लिए सक्रिय भागीदारी हो।
विद्यालय के 32 बाल कैबिनेट सदस्यों को नोडल शिक्षक जफीर अली ने शपथ दिलाई।
इस अवसर पर शमा अजीज,मुबारक हुसैन,नुजहत बतूल,खुर्शीद जहां,सरवरी खातून,कम्मू बेगम,किरण चौधरी आदि मौजूद रहीं।

