व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न
संत कबीर नगर 14 जनवरी 2026(सूचना विभाग)। आगामी 17 जनवरी को कबीर परिनिर्वाण स्थल, मगहर स्थित ऑडिटोरियम में पूर्वाह्न 11:30 बजे आयोजित होने वाले व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज राज्य कर विभाग कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारी प्रतिनिधियों एवं टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई तथा सभी से कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया।

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापारियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक व्यापारी संवाद कार्यक्रम में भाग लेकर अपने कर संबंधी विषयों, समस्याओं एवं सुझावों को अधिकारियों के समक्ष रख सकें। अधिकारियों ने
व्यापारियों से अपील की कि वे कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता करें, जिससे कर प्रणाली को और अधिक सरल, पारदर्शी एवं व्यापारी हितैषी बनाया जा सके।बैठक में उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों एवं टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर, राज्य कर विभाग खंड–1 राजेश पांडेय तथा डिप्टी कमिश्नर, राज्य कर विभाग खंड–2 विनय कुमार गुप्त उपस्थित रहे।

