मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी द्वारा विकासखंड बघौली में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण केंद्र का किया गया शुभारंभ
1 min read
संत कबीर नगर 11 दिसंबर, 2025 (सूचना विभाग) उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत महत्वाकांक्षी विकासखंड बघौली हेतु हेल्थकेयर ट्रेड में आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षण प्रदाता भारतीय महिला कल्याण एवं शोध संस्थान द्वारा स्थापित प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ मा0 विधायक मेहदावल, संत कबीर नगर अनिल कुमार त्रिपाठी जी द्वारा किया गया।

शुभारंभ अवसर पर प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे, जिनसे मा0 विधायक जी ने संवाद भी स्थापित किया।
विधायक जी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षण के दौरान केंद्र का निरीक्षण समय-समय पर करते हुए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण संचालित किया जाए। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को रुचि पूर्वक हेल्थ केयर सेक्टर में प्रशिक्षण लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
हरिद्वार राय इंटर कॉलेज बालू शासन के प्रबंधक इंद्रदेव राय उर्फ फागू राय जी के द्वारा प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु कहा गया।

प्रबंधक धीरेंद्र विक्रम सिंह द्वारा प्रशिक्षार्थियों को उपस्थिति, नि:शुल्क पाठ सामग्री और वर्दी एवं हेल्थकेयर सेक्टर में प्रशिक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

शुभारंभ कार्यक्रम मे, पिंटू राय, प्रधान संघ के अध्यक्ष सत्यपाल यादव, गुड्डू प्रधान, डॉ0 वेद प्रकाश राय, प्रशिक्षण प्रदाता के को-ऑर्डिनेटर सुनील त्रिपाठी, शिक्षक पंकज उपाध्याय, प्रशिक्षक शिवांगी पांडेय एवं मिथिलेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।

