मा0 मुख्यमंत्री जी ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उ0प्र0 द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के नववयनित 1112 कनिष्ठ सहायकों एवं 22 एक्स-रे टेक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र किया वितरित।
1 min read
मा0 जिला अध्यक्ष भाजपा, मा0 विधायक मेहदावल, मा0 विधायक धनघटा, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष व डीएम द्वारा जनपद के नव चयनित 07 कनिष्ठ सहायकों एवं 01 एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र किया गया वितरित।
मा0 जनप्रतिनिधिगणों ने नव चयनित अभ्यार्थियों को दी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
संत कबीर नगर 08 सितंबर 2025 (सूचना विभाग) मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज लखनऊ लोक भवन ऑडिटोरियम में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत नव चयनित 1112 कनिष्ठ सहायकों एवं 22 एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत नव चयनित अभ्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के एनआईसी सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण के दृष्टिगत आयोजित कार्यक्रम में
मा0 जिला अध्यक्ष भाजपा श्रीमती नीतू सिंह जी, मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान जी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव जी, जिलाधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों एवं नव चयनित अभ्यर्थियों द्वारा देखा और सुना गया।
इसी क्रम में जनपद के एनआईसी सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मा0 जिला अध्यक्ष भाजपा श्रीमती नीतू सिंह जी, मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान जी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव जी, जिलाधिकारी आलोक कुमार ने जनपद संत कबीर नगर के नव चयनित 07 कनिष्ठ सहायकों एवं 01 एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा अपने पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक व जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की अपेक्षा व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया संबंधित अधिकारी एवं नव चयनित कनिष्ठ सहायक एवं एक्स-रे टेक्नीशियन आदि उपस्थित रहे।