नवागत खण्ड विकास अधिकारी ने संभाला कार्यभार सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने बुके देकर किया स्वागत
संतकबीरनगर। नवागत खंड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्र ने सांथा ब्लॉक का किया पदभार ग्रहण किया। दो दिन पूर्व विकास खंड नाथनगर से विवेकानन्द मिश्रा का सांथा ब्लाक के लिए तबादला हुआ। खण्ड विकास अधिकारी ने कर्मचारियो से सहयोग की अपील की। इसके साथ ही विकास भी योजनाओं पर तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शासन की योजनाओ को धरातल पर उतारना पहली प्राथमिकता होगी। श्री मिश्र ने कहा कि कही से कोई भी गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। श्री मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास सी०एम०आवास, पंचायत भवन, सामुदायिक सौचालय
मनरेगा आदि में लापरवाही कदापि न बरती जाय। सरकार की ओर से दी गयी धनराशि का सदुपयोग करना सबका दायित्व है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ शत प्रतिशत लोगो को मिलना चाहिए। अपात्रो को किसी भी स्तर पर लाभ न दिया जाय। खुले में शौच मुक्त परिवेश बनाने के लिए सरकार संकलपित है। इस लिए शौचालय निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाय इसके अलावा ग्राम पंचायतो में विकास कार्य को तेज गति से कराने का निर्देश दिया। अन्त में नवागत बीडीओ ने कहा कि जनहित का कार्य जनता की समस्या तथा शासन के मंशा के अनरूप विकास कार्य को जमीनी स्तर पर कराना ही प्राथमिकता होगी। अन्त में नवागत खण्ड विकास अधिकारी का एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में ग्राम विकास अधिकारी ग्राम सचिव व ब्लाक कर्मियो ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी कर्णजीत यादव, मोहम्मद अफजल, क्षितिज चौधरी, अतरिक्त कार्यक्रम सूर्यप्रकाश चौधरी, शिव मूरत मौर्या, अश्विनी गौतम,अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।

