डीएम की अध्यक्षता में डिजिटल क्रॉप सर्वे में प्रगति की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
1 min read
संत कबीर नगर 01 सितंबर, 2025 (सूचना विभाग) जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में डिजिटल क्रॉप सर्वे अंतर्गत ई-खसरा पड़ताल में प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

बैठक में उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य 16 अगस्त से प्रारंभ हुआ है। इसी क्रम में जनपद संत कबीर नगर सहित कुल 19 जनपद में यह कार्य 24 अगस्त से प्रारंभ हुआ है। कुल 20 दिनों में यह कार्य तहसील स्तर से नामित रोजगार सेवक, पंचायत सहायक एवं कृषि विभाग के कार्मिक द्वारा किया जाना था।

आज जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा करने पर पाया गया कि कुल 1293 गांव के सापेक्ष मात्र 72 गांव में यह कार्य प्रारंभ हो सका एवं मात्र 58 सर्वेयर द्वारा यह कार्य किया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से रोजगार सेवक एवं पंचायत सहायक द्वारा विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन देकर कार्य नहीं किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अनिवार्य रूप से कल सभी रोजगार सेवक एवं पंचायत सहायक को क्षेत्र में क्रॉप सर्वे हेतु भेजना सुनिश्चित करें, जो कोई कार्य नहीं करता है अथवा कार्य करने में बाधा उत्पन्न कर रहा है उसके विरुद्ध अनिवार्य रूप से विधिक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक से सभी पर्यवेक्षीय अधिकारियों को भी फील्ड में भेजा जाए।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि उनके स्तर से कर्मचारियों को मोबाइल ऐप पर कार्य करने हेतु बनाई गई आईडी एवं उपलब्ध गाटा के सापेक्ष राजस्व कार्मिकों को भी क्षेत्र में भेजना सुनिश्चित करें जिससे किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होने पर उसका निस्तारण तत्काल किया जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिवस सांय 6:00 बजे इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी। प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी, उनके पर्यवेक्षक अधिकारी एवं कार्यालय अध्यक्ष के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ0 सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, तहसीलदार धनघटा राम जी, तहसीलदार मेहदावल अल्पिका वर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

