नन्दौर चौराहे पर भारी जल जमाव चौराहा बना तालाब, ग्रामीणों ने दिखाई नाराजगी
मेंहदावल | विकास खंड मेहदावल के अंतर्गत नन्दौर चौराहे पर मेहदावल रोड पर ग्रामीण बैंक के बगल में रोड पर पानी भरा रहता है |जिससे राहगीरों और दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है इस समस्या का समाधान नहीं होने कारण स्थानीय नागरिक बहुत परेशान हैं |
एक सवाल के जवाब में स्थानीय नागरिक गुलाब चंद ने कहा कि नाली बनी हुई है परंतु उसकी सफाई न होने के कारण जलजमाव हो रहा है ,जिसके कारण राह चलना दूभर हो गया है और संक्रामक बीमारी फैलने की डर सता रहा है स्थानीय नागरिकों ने प्रदर्शन किया और कहा कि अगर जल्दी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हमलोग उच्चाधिकारियों के पास जाकर शिकायत करेंगे |
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से
इस्राइल सुदामा ,यादव सुरेंद्र निषाद ,अमन मोदनवाल ,अमलुद्दीन खान ,इस्तियाक अहमद, जुमरती मास्टर ,गुलाब चंद प्रेमचंद, अकबर अली ,आर्यन मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे|

