नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9511101617 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
December 16, 2025

S News Bharat

S News Bharat | No.1 News Portal Of India

जनपद में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

1 min read



डीएम ने कलेक्ट्रेट, एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय व सीडीओ ने विकास भवन पर किया ध्वजारोहण।

डीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व अमर शहीद के परिजन को अंग-वस्त्र व मिष्ठान भेंट कर किया सम्मानित।

हम सबको अपने-अपने कर्तव्यों का ईमानदारी एवं उत्साह के साथ निर्वहन करना ही स्वतंत्रता आंदोलन के महानायकों, क्रान्तिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजली एवं देश भक्ति – डीएम।

संत कबीर नगर 15 अगस्त 2025(सूचना विभाग) जनपद में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। जनपद के सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों पर प्रातः 08:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा आजादी के अमर सपूतों एवं क्रान्तिकारियों को श्रद्धांजली एवं श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को राष्ट्रीय एकता तथा अखण्डता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश व अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन पर तथा मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने विकास भवन पर ध्वजारोहण करते हुए उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं संभ्रांत नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
ध्वजारोहण के उपरांत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, पत्रकार बंधुओं को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम जिन आदर्शाें की बात प्रायः करते है उन्हें सबसे पहले अपने व्यवहार में लाना ही देश एवं समाज के प्रति सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि हमें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का इमानदारी, लगन एवं उत्साह के साथ निर्वहन करते रहना ही देश के प्रति सच्ची भक्ति और देश को आजादी दिलाने वाले महानायकों, क्रांतिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे वीर क्रांतिकारियों एवं आजादी के महानायकों के संघर्षों के बाद 1947 में जो स्वतंत्रता हमें मिली है उसको बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्वतंत्रता के‌ सच्चे अर्थों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी जाति, धर्म व क्षेत्र वाद से ऊपर उठकर एक दूसरे के प्रति प्रेम-भाव और भाईचारे की भावना के साथ अपनी-अपनी भूमिका एवं जिम्मेदारियों के हिसाब से अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें जिससे हम सच्चे अर्थों में सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक रूप से स्वतंत्र होंगे। उन्होंने कहा कि एक लोकसेवक के रूप में अधिकारीगण सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं, पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, यही उनके लिए देशभक्ति एवं देश सेवा है।
अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश नेे सभागार में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जिस सोच और चिंतन को लेकर आजादी दिलाई थी उनके भावनाओं की कद्र करते हुए उसे पूरा करने के लिए हमें तंत्र के साथ चौमुखी विकास के लिए सहयोगी भूमिका का निर्वहन करते हुए सतत प्रयत्नशील रहना होगा। उन्होंने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में हमें इस बात पर विशेष ध्यान देना है कि विकास की योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को दिलाने और विकास के नये आयाम को प्राप्त करने के लिए हमसब को शासन की मंशा के अनुरूप अपनी प्राथमिकताओं को समझ कर पूरी उर्जा एवं उत्साह के साथ अपने कार्यो एवं उत्तरदायित्वों को निष्पादित करें, यही हम सबका एक मजबूत राष्ट्र निर्माण की दिशा में सच्चा योगदान होगा।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व अमर शहीद के परिजनों श्रीमती लीला देवी, श्रीमती गुलाबी देवी, श्री अमर सिंह एवं श्रीमती गुड़िया देवी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए अंग-वस्त्र व मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के अवसर पर भाषण, देशभक्ति गीतों आदि के मनमोहक प्रस्तुति पर उन्हें पुरस्कृत किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बोधन के दौरान समाजसेवी सुभाष यादव, लोकतंत्र सेनानी शिवकुमार गुप्ता, समाजसेवी ईश्वर प्रसाद पाठक, पूर्व तहसीलदार गिरिवर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मेहदावल रविकांत चौबे, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) धनघटा हृदय नारायण तिवारी, जिला होमगार्ड कमांडेंट शैलेंद्र मिश्रा सहित विभिन्न वक्ताओं ने स्वतंत्रता की महत्ता को रेखांकित करते हुए देश की सीमाओं पर तैनात बीर जवानों के प्रति सम्मान एवं श्रद्धा तथा देश की रक्षा में शहीद हुए सपूतों को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किया। वक्तागणों ने आज के भारत को विकास के सभी क्षेत्रों में मजबूत और आत्म निर्भर भारत बनाने की दिशा में अपने विचार व्यक्त किये।
वक्तागणों ने देश भक्ति की व्यक्ति विशेष के स्तर पर कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों के व्यवहारिक पहलू पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी दिनचर्या में बहुत से ऐसे अवसर मिलते है जिनका निर्वहन कर हम एक जिम्मेदार नागरिक और देशभक्त होने का बोध कर सकते है। उन्होंने कहा कि हमारा एक छोटा सा कार्य ही देश हित एवं समाज के लिए प्रेरणा बनेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि स्वस्थ्य पर्यावरण हमारे जीवन का आधार है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी के अवसर पर समाजसेवी सुभाष यादव, लोकतंत्र सेनानी शिवकुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मेहदावल रविकांत चौबे, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) धनघटा हृदय नारायण तिवारी, अपर उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार, जिला होमगार्ड कमांडेंट शैलेंद्र मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी बद्री प्रसाद श्रीवास्तव, ओएसडी राकेश कुमार, ईडीएम राकेश कुमार, आपदा सहायक कृष्णा गुप्ता, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राएं, शिक्षक/शिक्षिकाएं, स्काउट गाइड्स के बच्चे एवं संभ्रांत नागरिक गण आदि उपस्थित रहे।
जनपद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैण्ड बाजे के साथ निकाली गयी एन0सी0सी0, स्काउट गाइड, विभिन्न स्कूलों के बच्चों के परेड व अन्य विभागों की झााकियों को मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार ने पुरानी तहसील खलीलाबाद गेट पर झााकियों की सलामी लेते हुए कार्यक्रम की सराहना की।
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा किसान सेवा संस्थान वृद्धा आश्रम सियरा सांथा में 68 वृद्ध जनों को फल व मिठाइयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं वृद्धा आश्रम के प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2024 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:- 8920664806
error: Content is protected !!
Right Menu Icon