मेहदावल विधानसभा क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा-2025 का हुआ भव्य समापन
1 min read
मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित
संत कबीर नगर 16 दिसंबर, 2025 (सूचना विभाग) मेहदावल विधानसभा के जगतगुरू शंकराचार्य इंटरमीडिएट कॉलेज, मेहदावल में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा-2025 का सफल समापन हुआ।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल एवं फुटबॉल की शेष प्रतियोगिताओं का आयोजन सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में पुरुष एवं महिला वर्ग के अंतर्गत कराया गया।
कार्यक्रम में मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
मा0 विधायक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “खेल से शरीर एवं मन दोनों का विकास होता है। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, जिससे अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।” उन्होंने 1976 में बिताए गए विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए जगद गुरु शंकराचार्य के विद्यार्थियों को आगामी भविष्य की शुभकामनाएं दीं, साथ ही विद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए भी योगदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त किया। उन्होंने कहा विधान सभा मेहदावल के खिलाड़ी उत्कृष्ट बने इसके लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

कार्यक्रम के अंत में जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा मा0 मुख्य अतिथि का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि युवा कल्याण विभाग की ओर से पहली बार मा0 विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वे अपना फीडबैक जरूर दें। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि विधानसभा स्तर पर विजेता खिलाड़ी जनपद स्तर, जोन स्तर एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकेंगे।

इस अवसर पर प्रबंधक जगद्गुरु शंकराचार्य जय सिंह, प्रधानाचार्य राजेश सिंह, माध्यमिक शिक्षा संघ के मंत्री संजय द्विवेदी, डी ए वी के प्रधानाचार्य कौशलेंद्र सिंह, दिनेश कुमार चौहान, बी ओ मुकेश गुप्ता, आराधना द्विवेदी, गोरख, कृष्णगोपाल आदि उपस्थित रहे।

